MS Dhoni Speaks on his Retirement and Ball Incidents against England | वनइंडिया हिंदी

2018-08-07 80

Rumours of Mahendra Singh Dhoni's retirement from cricket was much-hyped during India and England ODI match at Headingley. After facing defeat by 8 wickets by Host England, Dhoni was returning pavilion with Kohli and Umpires. Dhoni was seen taking ball from field Umpires. When Cricket fans spotted, They thought that Headingley was last match of this Indian Legend. But, Dhoni has revealed that He just wanted to see the coditions of Ball. that'why He asked for ball.

#msdhoni, #msdhoniretirement, #msdhonirunadamapp

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. हाल ही में धोनी जब इंग्लैंड में वनडे मैच खेल रहे थे. तो आखिरी मैच में उन्होंने अंपायर से गेंद मांग ली थी. इसके बाद जब क्रिकेट फैंस ने धोनी अम्पायर से गेंद मांगते देखा. तो सभी ने यही मान लिया कि धोनी का ये आखिरी मैच था. अब वह हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए धोनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं बस गेंद की हालत के बारे में समझना चाह रहा था. आपको बता दें, धोनी हाल ही में मुंबई में एक रन एडम नाम के एप लॉन्च पर मौजूद थे.